जयपुरः नारायण सिंह सर्किल बस स्टैंड से बसों की बुकिंग और ठहराव पूरी तरह बंद कर दिया है, अब बसों की बुकिंग और संचालन के लिए नई व्यवस्था की गई है. दिल्ली और आगरा की तरफ़ जाने वाली बसों का संचालन अब ट्रांसपोर्ट नगर से किया जा रहा है.
लंबे समय की मशक्कत के बाद आखिरकार नारायण सिंह सर्किल नो पार्किंग जोन बन गया है. आज सुबह से ही यहाँ से रोडवेज और निजी बसों का संचालन बंद हो गया है. नारायण सिंह सर्किल जहाँ सुबह से लेकर रात तक भीड़ भाड़ और जाम का माहौल रहता था वहाँ आज सन्नाटा रहा पूरे दिन में और शाम को भी यातायात जाम के हालात नहीं बने. हालाँकि जानकारी के अभाव में यहाँ से बस पकड़ने के लिए पहुँचे बहुत से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. असल में कई वर्षों से नारायण सिंह सर्किल से ही निजी और सरकारी बसों का संचालन होता आ रहा था इस कारण शहर के काफ़ी हिस्से में यातायात जाम रहता था. नारायण सिंह सर्किल पर रुकने वाली बसों के कारण रामबाग, एसएमएस हॉस्पिटल, त्रिमूर्ति सर्किल, टोंक रोड पर जाम का माहौल बना ही रहता था. पिछले काफ़ी समय से यहाँ से बसों का संचालन बंद करने की योजना पर काम हो रहा था लेकिन यह योजना कभी मूर्त रूप नहीं ले आई. बीते दिनों JDA में हुई ट्रैफ़िक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में इसे लेकर सहमती बनी इसके बाद जयपुर RTO प्रथम और यातायात पुलिस के बेहतर सामंजस्य से नारायण सिंह को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया.
आज से शुरू हुई नई व्यवस्था के अनुसार जयपुर-दौसा मार्ग एवं जयपुर दिल्ली (दौसा) एक्सप्रेस वे मार्ग की बसों का ट्रांसपोर्ट नगर टनल के बराबर निगम स्वामित्व वाली भूमि के बस स्टैण्ड से संचालन प्रारम्भ कर दिया गया है. इस स्थान पर यात्रियों की सुविधाओं हेतु 24 घण्टें वाहन बुकिंग, यात्री शेड, पंखा, लाईटिंग, मोबाईल चार्जिंग, वाटर कुलर, सुरक्षा प्रहरी, स्थान प्रभारी, महिलाओं और पुरुषों के लिए शौचालय / मुत्रालय की व्यवस्था की गई है, जयपुर-दिल्ली वाया कोटपुतली एवं जयपुर-अलवर मार्ग की बसें अब ट्रांसपोर्ट नगर ओवरब्रिज के पास बजरी मण्डी बस स्टॉप से शुरू की गईं हैं. पहले दिन ही यहाँ बड़ी संख्या में सवारियां उतरी भी और बस में सवार भी हुईं. हालांकि यहाँ यात्रियों के लिए अभी बहुत बेहतर सुविधाएं नहीं है लेकिन संबंधित एजेंसियों की ओर से जल्द यहाँ और बेहतर सुविधाओं के लिए काम किया जा रहा है. फिलहाल शहर के अलग अलग इलाकों से आने और जाने के लिए पर्याप्त मिनी बसें और लो फ्लोर बसें नहीं होने के कारण भी यात्रियों को परेशानी आएगी.