गेहूं की रखवाली करते समय हुई किसान की मौत, जहरीला कीट बना कारण

गेहूं की रखवाली करते समय हुई किसान की मौत, जहरीला कीट बना कारण

लाखेरी: जहरीले कीट के काटने से किसान की मौत हो गई. गेहूं की रखवाली करते समय रात में किसान की मौत हुई. पुत्र सुबह चाय लेकर पहुंचा तो चारपाई पर किसान पड़ा मिला. ऐसे में आवाज लगाने पर कोई हलचल नहीं हुई. तो मां को आवाज लगाई. 

सूचना पर लाखेरी पुलिस मौके पर पहुंची. अस्पताल में लाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. मृतक गण्डोली थाना क्षेत्र के बुढेल गांव का निवासी  था. जहां लाखेरी पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी.