लाखेरी: जहरीले कीट के काटने से किसान की मौत हो गई. गेहूं की रखवाली करते समय रात में किसान की मौत हुई. पुत्र सुबह चाय लेकर पहुंचा तो चारपाई पर किसान पड़ा मिला. ऐसे में आवाज लगाने पर कोई हलचल नहीं हुई. तो मां को आवाज लगाई.
सूचना पर लाखेरी पुलिस मौके पर पहुंची. अस्पताल में लाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. मृतक गण्डोली थाना क्षेत्र के बुढेल गांव का निवासी था. जहां लाखेरी पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी.
#Bundi #लाखेरी: जहरीले कीट के काटने से किसान की मौत
— First India News (@1stIndiaNews) January 27, 2025
गेहूं की रखवाली करते समय रात में हुई किसान की मौत, पुत्र सुबह चाय लेकर पहुंचा तो चारपाई पर पड़ा मिला किसान...#RajasthanWithFirstIndia @BundiPolice pic.twitter.com/s1R2xjfvQN