ट्रंप टैरिफ से दुनियाभर के बाजारों में उथल पुथल, भारतीय शेयर बाजार हुआ धड़ाम, BSE सूचकांक में 3300 अंकों की गिरावट

ट्रंप टैरिफ से दुनियाभर के बाजारों में उथल पुथल, भारतीय शेयर बाजार हुआ धड़ाम, BSE सूचकांक में 3300 अंकों की गिरावट

मुंबई: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणाओं से विश्वभर के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है. शनिवार को अमेरिकी बाजारों में तेज गिरावट का असर दिखाई दे रहा है. BSE सूचकांक में आज 3300 अंकों की गिरावट आ चुकी है. निफ्टी में 5 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है. निवेशकों के निवेश की कीमत में आज करीब 20 लाख करोड़ की कमी आई है. इसके बाद बाजार कुछ संभला है. 

चौतरफा बिकवाली के कारण बाजार में गिरावट:

BSE सूचकांक में फिलहाल 2500 से अधिक अंकों की गिरावट दर्ज की गई. अभी करीब 3.40 फीसदी की BSE सूचकांक में गिरावट आई. फिलहाल 72802.54 अंक पर BSE सूचकांक है. NSE सूचकांक में फिलहाल 806.85 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. NSE सूचकांक में अभी 3.73 फीसदी की आज गिरावट दर्ज की गई. फिलहाल NSE सूचकांक 22050.70 अंक पर है. चौतरफा बिकवाली के कारण बाजार में आज गिरावट है. 

9 महीने के निचले स्तर पर VIX पहुंचा:

वैश्विक दबाव के कारण निफ्टी 50 और सेंसेक्स में करीब 5% की गिरावट दर्ज की गई. 9 महीने के निचले स्तर पर VIX पहुंचा. बाजार में डर का पैमाना या वोलैटिलिटी इंडेक्स 50% से अधिक बढ़ा और लगभग सभी क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में है. छोटे और मध्यम आकार के सूचकांकों में गिरावट और भी अधिक है. भारतीय रुपए की करीब 2 महीने में सबसे खराब शुरुआत हुई. 41 पैसे की गिरावट के साथ रुपया खुला.

कोविड के बाद बाजार में सबसे बड़ी तबाही:

कोविड के बाद बाजार में सबसे बड़ी तबाही हुई है. भारतीय शेयर बाजार 'ट्रंप टैरिफ' के चपेट में आया.  आज कई प्रमुख कंपनियों के शेयर 10-10 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले. कोविड के बाद भारतीय शेयर बाजार में ये सबसे बड़ी गिरावट दर्ज गई. इस सुनामी में सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 1 कंपनी का शेयर ही बढ़त के साथ खुला. बाकी की 29 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले. निफ्टी सारी 50 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले. मिडकैप और स्मॉलकैप का भी बुरा हाल है.