इंडिगो एयरलाइंस ने रचा इतिहास ! डेल्टा एयर लाइन्स और रयान एयर को पछाड़ते हुए पहले नंबर पर पहुंची

इंडिगो एयरलाइंस ने रचा इतिहास ! डेल्टा एयर लाइन्स और रयान एयर को पछाड़ते हुए पहले नंबर पर पहुंची

जयपुर : इंडिगो एयरलाइंस ने इतिहास रचा है. मार्केट कैपिटलाइजेशन में विश्व में  इतिहास रचा है. डेल्टा एयर लाइन्स और रयान एयर को पछाड़ते हुए पहले नंबर पर पहुंच गई है.

2 लाख करोड़ के मार्केट कैपिटलाइजेशन से पहले नंबर पर पहुंची है. इस साल इंडिगो की शेयरों में बढ़त देखी गई. 13% की बढो़तरी इंडिगो के शेयरों में देखी गई. आपको बता दें कि इंडिगो का एविएशन सेक्टर में हिस्सा बढ़ा है.

 

भारतीय घरेलू एविएशन सेक्टर में 60 फीसदी का हिस्सा है. अपने कम दरों की प्लाइट के लिए इंडिगो जानी जाती है.