नई दिल्ली : धोनी के कप्तानी संभालने के बाद भी CSK की किस्मत नहीं बदली. कोलकाता के खिलाफ CSK को 8 विकेट से शर्मनाक हार मिली है.कोलकाता ने CSK को 20 ओवर में मात्र 103 रन पर रोक दिया.
जवाब में KKR ने सिर्फ 10.1 ओवर में टारगेट हासिल किया. KKR के सुनील नारायण ने 3 विकेट लिए और 44 रन भी बनाए. इस सीजन में लगातार 5 मुकाबलों में चेन्नई को हार मिल चुकी है.
आज दोपहर 3.30 बजे से लखनऊ और गुजरात के बीच मुकाबला होगा. आज शाम को 7.30 बजे से हैदराबाद और पंजाब के बीच मुकाबला होगा.