नई दिल्लीः आईपीएल 2025 में ओपनिंग सेरेमनी के बाद एक बार फिर से एक्ट्रेस जलवा बिखरने को तैयार है. 30 मार्च को गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना सामना होगा. लेकिन इस मैच से पहले बॉलीवुड का तड़का लगाएगी सारा अली खान. एक्ट्रेस अपने लाइव परफॉर्मेंस से फैंस की दिलों की धड़कन बढ़ाने वाली है.
वहीं 31 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले एक्ट्रेस अनन्या पांडे हुसन का जलवा बिखेरेगी. और बॉलीवुड का तड़का लगाएगी. जबकि सीजन के आगाज पर 22 मार्च को दिशा पाटनी, श्रेया घोषाल और करण औजला ने जाम बांधे थे. वहीं इसके बाद अब सेरेमनी का सिलसिला जारी है.
बता दें कि आज रोमांच का डबल डोज देखने को मिलने वाला है. जहां पहले मैच में दिल्ली और हैदराबाद आमने सामने होंगे. तो वहीं दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई के बीच कांटे की टक्कर देखने मिलेगी. दोनों टीमें सीजन के अपने अपने तीसरे मैच में भिड़ेगी.