कोटा: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन-2025 के नतीजे जारी हो गए हैं.भुवनेश्वर निवासी कोटा की एलन कोचिंग के क्लासरुम स्टूडेन्ट ओमप्रकाश बोहरा ने ऑल इंडिया लेवल पर टॉप किया हैं. जबकि 24 अन्य स्टूडेन्ट्स को परफेक्ट 100 पर्सेन्टाइल स्कोर हासिल हुआ हैं.
इस बार के परिणाम कोचिंगसिटी कोटा और राजस्थान की प्रतिष्ठा बढाने वाले साबित हुए हैं.क्योंकि 100 पर्सेन्टाइल वाले 24 टॉपर्स में से 7 राजस्थान से और 6 कोचिंगसिटी कोटा में स्टूडेन्ट्स कोचिंग कर रहे हैं.
JEE Main 2025 के नतीजे जारी:
-स्टूडेंट ओमप्रकाश ऑल इंडिया टॉपर
-24 स्टूडेंट्स को मिले 100 पर्सेन्टाइल
-24 में से 7 टॉपर देकर राजस्थान ने कायम की धाक
-जनरल-ओबीसी छात्रों की कट ऑफ में रही गिरावट