जातीय जनगणना पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, आने वाली जनगणना में होगी जातीय जनगणना

जातीय जनगणना पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, आने वाली जनगणना में होगी जातीय जनगणना

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 22,864 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से शिलांग से सिलचर तक एक हाई-स्पीड कॉरिडोर राजमार्ग को मंजूरी दी है.

चीनी सीजन 2025-26 के लिए गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य 355 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. यह बेंचमार्क मूल्य है, जिससे नीचे इसे नहीं खरीदा जा सकता है.

 

वहीं राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने आज फैसला किया है कि जाति गणना को आगामी जनगणना में शामिल किया जाना चाहिए. CCPA ने जाति जनगणना को मंजूरी दी कांग्रेस ने जाति जनगणना का विरोध किया. कांग्रेस ने सिर्फ सर्वे कराया. इस तरह के सर्वे से समाज में भ्रांति फैली.