बारांः बारां में सरसों-चना की सरकारी खरीद की तैयारी हो गई है. जिले के 27 केंद्रों पर 10 अप्रैल से शुरू होगी, इसके लिए किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगा. खरीद केंद्रों पर 10 अप्रैल से पंजीकृत किसानों से फसल खरीदी जाएगी.
बारां, अंता, समरानिया, छबड़ा-छीपाबड़ौद, किशनगंज और अटरू में स्थापित खरीद केन्द्र किए गए. जिसको लेकर उप रजिस्ट्रार ललित कुमार मीणा ने जानकारी दी.