National Voters Day 2025: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे बोले-मत किसी लालच में न देने की हमने शपथ ली, वोटिंग अपने आप में बड़ी ताकत 

National Voters Day 2025: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे बोले-मत किसी लालच में न देने की हमने शपथ ली, वोटिंग अपने आप में बड़ी ताकत 

जयपुर: 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित हो रहा है. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि मत किसी लालच में न देने की हमने शपथ ली. किसे मत देना, यह सोचकर वोटिंग करना. वोटिंग अपने आप में बड़ी ताकत है. जो बड़े आदमी को छोटा,छोटे को बड़ा करा सकते हैं. हीरो को जीरो,जीरो को हीरो भी बना सकते हैं. 1952 से 1962,64 तक लोकसभा व राज्यों के विधानसभा चुनाव एक साथ होते थे. 

साल में 4 बार नाम जोड़ने का आवेदन संभव है. विश्व में सबसे बड़ा भारत का लोकतंत्र है. मतदाता शांति से वोटिंग करता है, करीब सौ करोड़ वोटर हुए. ब्रिटेन ने खुशी,प्रेम से स्वतंत्रता नहीं दी, अनेक लोगों ने इसके लिए बलिदान दिया. हमारी संस्कृति को नष्ट करने की किसी में ताकत नहीं, उससे ही हमारा लोकतंत्र जिंदा है. हमारा नागरिक अनपढ़ हो लेकिन उसके पास मानवता थी. जिसके चलते लोकतंत्र बचा है और विश्व में वह इतना ऊंचा हो गया. जो वोटिंग नहीं हुई तो वह पलायन और डबल वोटिंग के कारण हुआ. डबल नाम निकालने का आग्रह करता हूं. 

फॉर्म भरकर नहीं लाते और नाम नहीं कटता है. ऐसे में 15 दिन या 1 माह की मियाद देकर नाम हटाने पर विचार करना चाहिए. कई लोग 2-3 जगह मतदाता सूची में नाम लिखाते, कुछ समान नाम में भी बदल देते हैं. इसे हटाने की जरूरत है जिसके बाद लोकतंत्र और प्रबल होगी. 1929 को लाहौर में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था जहां हुई प्रस्तावना का दिन 26 जनवरी  था. बाद में कई बार अखंड भारत का दिवस मनाया जाता रहा. संविधान बनाने की तारीख 26 नवंबर 1949 थी. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व अच्छी वोटिंग और डबल नाम हटाने का अनुरोध किया.