जयपुर: 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जा रहा है. CEC राजीव कुमार का संदेश वीडियो क्लिप के रूप में प्रसारित किया. इसमें CEC राजीव कुमार ने कहा कि आयोग ने अपनी स्थापना के 75 साल पूरे किए. लोकसभा चुनाव में विश्व कीर्तिमान बनाया. 65.55% पुरुषों का मतदान था जिससे ज्यादा महिलाओं ने मतदान किया. ट्रांजेन्डर्स की मतदाता सूची में भागीदारी बढ़ी. हिंसा नहीं हुई चुनाव में, नक्सल प्रभावित इलाके में बहिष्कार व गोली के बजाय बुलेट को चुना. मतदाताओं के विश्वास को कभी कंप्रोमाइज नहीं होने देंगे. राजनीतिक दल डिस्ट्रक्टिव कैंपेनिंग से बचें ताकि युवा मतदान की ओर आकर्षित हो. 99 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स हो गए. हम सौ करोड़ मतदाता बन जाएंगे जो कई देशों के मिलाकर मतदाता से ज्यादा होंगे.
इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, विशिष्ट अतिथि राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता, CEO नवीन महाजन, जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र सोनी,IAS पृथ्वी मंचासीन हुए. राष्ट्रगान हुआ, राज्यपाल को पौधा देकर महाजन ने स्वागत किया. स्टेट आइकन पुष्पा माई,निशानेबाज रजत चौहान,पैरालंपिक बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर, पर्वतारोही नीरद चौधरी और पैरा एथलीट शताब्दी अवस्थी को पौधा देकर स्वागत किया. सीईओ नवीन महाजन ने स्वागत उद्बोधन दिया.
सीईओ नवीन महाजन ने कहा कि कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन हुआ. भारत दुनिया का सबसे युवा देशों में है, दो तिहाई जनसंख्या 35 साल से कम उम्र वालों की. हम जब कॉलेज से निकले थे तब फॉर्म भरने होते थे, एसडीएम कार्यालय जाना पड़ता था. आज वोटर एक एप के जरिये दिव्यांगों व बुजुर्गों के लिए होम वोटिंग की सुविधा हो सकती है. 700 से ज्यादा नए मतदान केंद्र सृजित किए. 923 जेंडर रेशो था जो अब 932 हो गया, EP रेशो 650 से बढ़कर 663 हुआ. आज सम्मानित होने वालों ने इन दोनों रेशो में उल्लेखनीय सुधार किया. वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम की है इस बार की थीम.
15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 33 पेंटिंग्स की मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी लगी.पुष्पा बाई,निशानेबाज रजत चौहान, पैरालंपिक बैडमिंटन खिलाड़ी कृषना नागर, पर्वतारोही नीरद चौधरी स्टेट आइकन मनोनीत, पैरा एथलीट शताब्दी अवस्थी को भी स्टेट आइकन मनोनीत किया. राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन और अवलोकन किया.