NFSA में फ्री गेहूं के लिए 26 जनवरी से जुड़वा सकेंगे नाम, 2 साल बाद मांगे गए आवेदन

NFSA में फ्री गेहूं के लिए 26 जनवरी से जुड़वा सकेंगे नाम, 2 साल बाद मांगे गए आवेदन

जयपुरः NFSA में फ्री गेहूं के लिए 26 जनवरी से अपना  नाम जुड़वा सकेंगे. कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार ने पोर्टल खोलने का निर्णय किया था. खाद्य सुरक्षा योजना में 2 साल बाद आवेदन मांगे गए. 2022 में गहलोत सरकार ने नाम जोड़ने के लिए पोर्टल खोला था. 

जबकि वर्तमान में प्रदेश में 4.36 करोड़ लोग इस योजना से जुड़े है. वहीं केंद्र सरकार से 4.46 करोड़ लोगों के लिए गेहूं आवंटन का कोटा है. ऐसे में सरकार के पास अभी 10 लाख लोगों को और स्कीम में जोड़ने का कोटा है. 

सरकार की गठित कमेटी आवेदन के साथ आवेदक के घर जाकर जांच करेगी. फ्री गेहूं के लिए 26 जनवरी से अपना  नाम जुड़वा सकेंगे.