खनिज ब्लॉक की ई-नीलामी की अधिसूचना होगी जारी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी ई-नीलामी की अनुमति

खनिज ब्लॉक की ई-नीलामी की अधिसूचना होगी जारी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी ई-नीलामी की अनुमति

जयपुर: खनिज ब्लॉक की ई-नीलामी की अधिसूचना जारी होगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ई-नीलामी की अनुमति दी. जैसलमेर, कोटा और सवाई माधोपुर जिलों में विभिन्न खनिज ब्लॉक की ई-नीलामी होगी. गत वित्त वर्ष में खनन क्षेत्र में 7 हजार 460 करोड़ 48 लाख रुपए का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया गया. 

2023-24 में प्रदेश में 31 मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी हुई. वर्तमान राज्य सरकार के पहले तीन माह में ही 15 मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी हुई. केन्द्र सरकार के पोर्टल के माध्यम से नीलामी की गई. 

वर्तमान में प्रदेश में खनन क्षेत्र में लगभग 35 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार. राज्य जीडीपी में खनन क्षेत्र की हिस्सेदारी को 3.4 प्रतिशत से लक्ष्य बढ़ाना है. वर्ष 2029-30 तक 5 प्रतिशत और 2046-47 तक 8 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है.