रामेश्वरम में पीएम मोदी की जनसभा, कहा- 10 साल में देश की अर्थव्यवस्था दोगुनी हुई

रामेश्वरम में पीएम मोदी की जनसभा, कहा- 10 साल में देश की अर्थव्यवस्था दोगुनी हुई

नई दिल्ली : रामेश्वरम में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कि आज रामनवमी का पावन पर्व है. पंबन ब्रिज से लोगों का जीवन आसान होगा. 10 साल में देश की अर्थव्यवस्था दोगुनी हुई है. ब्रिज से नए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. देश में निर्माण का काम तेजी से जारी है. 

बीते 10 साल में अर्थव्यवस्था दोगुनी हुई है.  देश के हर कोने में फ्रेट कॉरिडॉर पर काम किया. सरकार ने तमिलनाडु को 3 गुना ज्यादा पैसा दिया है. तमिलनाडु का विकास हमारी प्राथमिकता है. फिर भी कुछ लोग बिना कारण रोते रहते हैं. यह भारत रत्न डॉ. कलाम की भूमि है. उनके जीवन ने हमें दिखाया कि विज्ञान और अध्यात्म एक दूसरे के पूरक हैं. 

इसी तरह, रामेश्वरम के लिए नया पंबन ब्रिज प्रौद्योगिकी और परंपरा को एक साथ लाता है. हजारों साल पुराने शहर को 21वीं सदी के इंजीनियरिंग चमत्कार से जोड़ा जा रहा है. मैं अपने इंजीनियरों और श्रमिकों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद देता हूं. यह पुल भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज है.

पिछले 10 वर्षों में हमने रेल, सड़क, एयरपोर्ट, पानी, बंदरगाह, बिजली, गैस पाइपलाइन जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट में करीब 6 गुना वृद्धि की है. आज देश भर में बड़े निर्माण प्रोजेक्ट चल रहे हैं. उत्तर में, जम्मू-कश्मीर में, दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुलों में से एक, चेनाब ब्रिज, बनकर तैयार हो चुका है. पश्चिम में, मुंबई में, भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल, अटल सेतु, बनाया गया है. 

पूर्व में, असम में, आप बोगीबील ब्रिज देख सकते हैं. और दक्षिण में, दुनिया के कुछ वर्टिकल लिफ्ट ब्रिजों में से एक, पंबन ब्रिज का निर्माण किया गया है. पूर्वी और पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का भी विकास किया जा रहा है. देश की पहली बुलेट ट्रेन पर काम तेजी से चल रहा है. वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें हमारे रेल नेटवर्क को और उन्नत बना रही हैं.