राहुल गांधी ने किया रणथंभौर भ्रमण, टाइगर सफारी में हुई एरोहेड और उसके शावकों की साइटिंग

राहुल गांधी ने किया रणथंभौर भ्रमण, टाइगर सफारी में हुई एरोहेड और उसके शावकों की साइटिंग

जयपुर: राहुल गांधी आज उसे समय अवाक रह गए जब उन्होंने करीब 14 वर्ष की हो चली और गंभीर रूप से बीमार बाघिन टी 84 एरोहेड को अपने शावकों का पेट भरने के लिए चीतल का शिकार करते हुए देखा. एरोहेड के कमर के हिस्से में काफी लंबे समय से बोन ट्यूमर है जिसके इलाज के लिए पिछले दिनों उसे ट्रेंकुलाइज भी किया गया था. 

राहुल गांधी आज शाम की सफारी में जोन दो में शिवराज एनीकट के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा एरोहेड ने अपने शावकों के लिए एक स्पॉटेड डियर का किल किया. इसके बाद एरोहेड ने अपने तीनों शावकों के साथ जमकर दावत उड़ाई. इसके बाद शावक शिवराज एनीकट के उस पार जाकर एक पहाड़ी पर बैठ गए, जबकि  एरोहेड शिकार के पास ही बैठी रही. 

 

राहुल गांधी ने इस दौरान 45 मिनट तक अपने दोस्तों के साथ साइटिंग की. वे रणथंभौर को लेकर अपनी मजबूत जानकारी अपने साथ आए मित्रों में भी साझा कर रहे थे. उन्हें देखकर लग रहा था मानो वे रणथंभौर के एक अनुभवी गाइड हों. राहुल गांधी की सफारी के दौरान वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर विजय सिंह मीणा भी टाइगर पार्क में मौजूद थे. उन्होंने राहुल गांधी द्वारा एरोहेड और उनके शावकों की साइटिंग को अपने कैमरे में कैद किया.