राजस्थान में अगले चार दिन और जारी रहेगा तेज सर्दी का दौर, 28 जनवरी से राहत मिलने की संभावना

राजस्थान में अगले चार दिन और जारी रहेगा तेज सर्दी का दौर, 28 जनवरी से राहत मिलने की संभावना

जयपुरः प्रदेश में अगले चार दिन और तेज सर्दी का दौर जारी रहेगा. इस बीच तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की संभावना बताई जा रही है. सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में आज 0.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. उत्तरी हवाओं के असर के चलते आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. 

कड़ाके की सर्दी से लोगों को 28 जनवरी से राहत मिलने की संभावना है. आज सुबह जयपुर, उदयपुर, चूरू समेत कई जिलों में पाला पड़ने जैसी स्थिति रही. ग्रामीण इलाकों में ओस की बूंदें जमीं. पश्चिम से आने वाली हवा एक्टिव होने से तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी है. ऐसे में कड़ाके की सर्दी का ये आखिरी सप्ताह रह सकता है, फिर धीरे-धीरे सर्दी कम होगी.