मंदिर के ऊपरी तल पर रिफ्लेक्टर और लेंस स्थापित, होगा सूर्य तिलक, रामलला के दरबार में रामजन्मोत्सव की तैयारियां पूरी

मंदिर के ऊपरी तल पर रिफ्लेक्टर और लेंस स्थापित, होगा सूर्य तिलक, रामलला के दरबार में रामजन्मोत्सव की तैयारियां पूरी

नई दिल्लीः रामलला के दरबार में रामजन्मोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है. दोपहर 12 बजे सूर्य तिलक किया जाएगा. तीन शुभ योग रवि योग,सर्वार्थसिद्धि योग और सुकर्मा में रामलला का सूर्य तिलक किया जाएगा.  इससे पहले कल लगातार तीसरे दिन सूर्य तिलक का सफल ट्रायल हुआ. मंदिर के ऊपरी तल पर रिफ्लेक्टर और लेंस स्थापित किए गए है. 

ताकि सूर्य की रश्मियां रामलला के ललाट पर पहुंच सकें. और फिर किरणों का टीका 75 MM के आकार में दैदीप्तिमान होगा. सूर्य तिलक के साथ-साथ रामलला का अभिषेक,श्रृंगार और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण किया जाएगा. ताकि देश-दुनिया के भक्त इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन सकें. ऐसे में सुरक्ष के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा तैनात की गई है.