मुंबईः अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में 1000 पन्नों से ज्यादा की चार्जशीट दायर की है. इस चार्जशीट में 70 से ज्यादा लोगों के बयानों को जोड़ा गया है. चार्जशीट में कई महत्वपूर्ण सबूत पेश किए गए है. आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ कई सबूत शामिल किए गए है.
चार्जशीट में आरोपी के बाएं हाथ के फिंगरप्रिंट की रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है. वारदात के करीब 3 महीने बाद पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दायर की. दूसरी ओर आरोपी शरीफुल इस्लाम खुद को निर्दोष बता रहा है. आपको बता दें 16 जनवरी को सैफ अली खान पर बांद्रा स्थित घर में हमला हुआ था. इससे हर कोई सन्न रह गया. कि आखिर इतनी बड़ी घटना सैफ अली खान के साथ कैसे हो गई. देर रात एक चोर अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसा. सबसे पहले महिला कर्मचारियों ने चोर को घुसते हुए देखा.
जब महिला कर्मचारी ने उसे रोका तो आरोपी ने महिला कर्मचारी के हाथ पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू से हमले के बाद महिला ने हंगामा किया. इसी बीच सैफ अली खान और आरोपी के बीच हाथापाई हुई. आरोपी ने धारदार हथियार से सैफ अली खान पर छह वार कर दिए. जिसके बाद एक्ट्रर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं अब मामले को लेकर पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में 1000 पन्नों से ज्यादा की चार्जशीट दायर की.