नई दिल्लीः खरीफ,रबी के उत्पादन का दूसरा अग्रिम अनुमान जारी कर दिया गया है. 2024-25 के लिए कृषि फसलों का दूसरा अग्रिम अनुमान जारी किया. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने जारी किया है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने दूसरे अग्रिम अनुमान को मंजूरी दी.
शिवराज सिंह ने कहा कि चावल, गेहूं, मक्का, मूंगफली,सोयाबीन का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ. केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है. विभिन्न योजनाओं से किसानों को सहयोग और प्रोत्साहन मिल रहा है.