जैसलमेर: जैसलमेर के लाठी से बड़ी खबर मिल रही है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद अलर्ट जारी किया गया. बॉर्डर से सटे तमाम इलाकों में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क की गई. गांव से लेकर शहर तक हाई अलर्ट जारी किया. लाठी पुलिस भी पुलिस अलर्ट है.
SP सुधीर चौधरी के निर्देशन में SHO राजेन्द्र खदाव के नेतृत्व में अलर्ट जारी किया. पुलिस ने लाठी कस्बे में स्थित होटल और रेस्टोरेंट्स की सघन जांच की. होटल संचालकों से संदिग्ध लोगों को कमरे न देने की अपील की. पुलिस ने सभी होटलों के रजिस्टरों की जांच कर निर्देश दिए. होटल में रुकने पर उसके आईडी प्रूफ जमा करवाने के निर्देश दिए.
जैसलमेर के लाठी से बड़ी खबर:
-पहलगाम आतंकी हमले के बाद अलर्ट
-बॉर्डर से सटे तमाम इलाकों में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
-गांव से लेकर शहर तक हाई अलर्ट,लाठी पुलिस भी पुलिस अलर्ट
-SP सुधीर चौधरी के निर्देशन में SHO राजेन्द्र खदाव के नेतृत्व में अलर्ट
-पुलिस ने लाठी कस्बे में स्थित होटल और रेस्टोरेंट्स की सघन जांच की
-होटल संचालकों से संदिग्ध लोगों को कमरे न देने की अपील
-पुलिस ने सभी होटलों के रजिस्टरों की जांच कर दिए निर्देश
-होटल में रुकने पर उसके आईडी प्रूफ जमा करवाने के दिए निर्देश