श्रीगंगानगर DST की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5710 प्रतिबंधित प्रेगाबलीन व टेंपलाडोल टैबलेट की बरामद

श्रीगंगानगर DST की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5710 प्रतिबंधित प्रेगाबलीन व टेंपलाडोल टैबलेट की बरामद

श्रीगंगानगरः श्रीगंगानगर DST ने नशे के खिलाफ मुकलावा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की. DST टीम ने 5710 प्रतिबंधित प्रेगाबलीन व टेंपलाडोल टैबलेट बरामद की. तस्कर नशीली टैबलेट व बाइक छोड़ मौके से फरार हुआ. पुलिस ने तस्कर की पहचान कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया. 

SP गौरव यादव के निर्देशों पर टीम ने 9 PS रोड पर कार्रवाई की. मुकलावा क्षेत्र में नशा तस्करी की काफी समय से लगातार शिकायतें मिल रही थी.