तमिलनाडु में हिन्दी भाषा को लेकर बढ़ता टकराव ! नई शिक्षा नीति के विरोध में स्टालिन का नया तर्क

तमिलनाडु में हिन्दी भाषा को लेकर बढ़ता टकराव ! नई शिक्षा नीति के विरोध में स्टालिन का नया तर्क

नई दिल्लीः तमिलनाडु में हिन्दी भाषा को लेकर टकराव बढ़ता जा रहा है. तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन का नया तर्क सामने आया है. नई शिक्षा नीति के विरोध में स्टालिन ने तर्क देते हुए कहा कि उत्तर भारत में कई भाषाएं हैं, जो अब लुप्त सी हो गई. 

हिन्दी, तमिल को भी अपने में समावेश कर लेगी व तमिल मृत प्राय: हो जाएगी. इधर, राज्यपाल आरएन रवि हिन्दी भाषा को तमिलनाडु में लागू करने के पक्ष में है. वहीं, राज्यपाल के सवाल का स्टालिन सरकार के विधि मंत्री एस रघुपति ने जवाब दिया. 

उन्होंने कहा कि DMK सरकार का दो भाषा फॉर्मूला ज्यादा सफल हुआ. क्योंकि तमिलनाडु ने शिक्षा, मेडिसन व इकॉनमी के क्षेत्र में भारी प्रगति की है.