तमिलनाडुः तमिलनाडु CM एमके स्टालिन ने उद्घाटन-शिलान्यास किया है. कन्निकापुरम क्षेत्र में 59.15 करोड़ के भवनों का शिलान्यास किया है. पेयजल की आपूर्ति में सुधार के लिए कार्यों की आधारशिला रखी गई. इसके साथ ही कोलाथुर रंगीन मछली व्यापार केंद्र का निर्माण कार्य देखा.
776 नए फ्लैटों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. कणिकापुरम में खेल के मैदान के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. थांडैयारपेट में बस स्टैंड का दौरा कर निरीक्षण किया.