समूचा उत्तर भारत शीतलहर, बारिश और घने कोहरे की चपेट में, उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में पाला गिरने की संभावना

जयपुर: समूचा उत्तर भारत शीतलहर, बारिश और घने कोहरे की चपेट में है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ और जम्मू कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप है. 

वहीं हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मेघालय समेत पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में पाला गिरने की संभावना है.इसके अलावा उत्तराखंड जैसे राज्य में हल्की बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की संभावना है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में है.दिल्ली में हवाई यात्रा भी बाधित, IGI एयरपोर्ट पर 450 से ज्यादा फ्लाइट प्रभावित है.

CAQM ने दिल्ली-NCR में GRAP-3 की शर्तें लागू करने का आह्वान किया. दूसरी ओर सर्दी बढ़ने से लखनऊ में 8वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए. लखनऊ जिला प्रशासन ने छोटे बच्चों के लिए 11 जनवरी तक घोषित अवकाश किया. वहीं 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक ऑनलाइन कक्षाएं होंगी.