जुलाई में पश्चिमी घाटों पर सामान्य से ज्यादा होगी बारिश, देश में इस बार सामान्य रहेगा मानसून !

जुलाई में पश्चिमी घाटों पर सामान्य से ज्यादा होगी बारिश, देश में इस बार सामान्य रहेगा मानसून !

नई दिल्लीः पिछले साल जोरदार बारिश के बाद देश में इस बार मानसून सामान्य रहेगा. स्काईमेट का अनुमान, 1 जून से 30 सितंबर तक 895 मिमी बारिश हो सकती है. एजेंसी ने मानसून के दीर्घावधि के औसत यानी LPA के 103% रहने का अनुमान जताया है. स्काईमेट प्रमुख जीपी शर्मा ने कहा-"हालांकि इस अनुमान में 5% ऊपर-नीचे होने की संभावना है. 

मौसम मॉडल्स के अनुसार 80% से ज्यादा बारिश सामान्य या उससे अधिक होने की संभावना है. जून में केरल, कर्नाटक, कोंकण एवं गोवा में सामान्य से ज्यादा और मध्य भारत में सामान्य बारिश होने की संभावना जताई गई है. 

उत्तर भारत में मानसून तय समय से देरी से पहुंचेगा. जुलाई में पश्चिमी घाटों पर सामान्य से ज्यादा बारिश होगी. लेकिन पूर्वोत्तर के असम और अरुणाचल प्रदेश में सामान्य से कम बारिश होगी. अगस्त में देश के मध्य व पूर्वी हिस्सों में सामान्य से ज्यादा बारिश के आसार है. जबकि उत्तरी और दक्षिणी भारत में सामान्य बारिश होगी.