जैसलमेर: परमाणु नगरी में गर्मी का थर्ड डिग्री टार्चर जारी है. अप्रैल माह में नोतपा जैसे हालात उपज गए है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. तापमान 45 डिग्री के पास पहुंचा. गर्म हवाओं का दौर जारी है. भीषण गर्मी के साथ हीटवेव के प्रकोप के चलते लोगों के हाल-बेहाल है.
6 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से गर्म हवाएं चल रही है. भीषण गर्मी के चलते लोगो का जीना बेहाल हुआ. गर्म हवाएं कोढ़ में खाज का काम कर रही है. पंखे, AC, कूलर भी फेल हुए, लोग घरों में दुबकने को मजबूर है. बाजारों में पसरा सन्नाटा हुआ है. कर्फ्यू सा नजारा दिखने लगा.
आपको बता दें कि धोरों की धरा में भीषण गर्मी का दौर जारी है. भीषण गर्मी के चलते लोगों के हाल-बेहाल है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को तापमान पहुंचा 43 डिग्री के पार हो गया. हीटवेव का भी दौर जारी है. गर्म हवाएं चल रही है. भीषण गर्मी और गर्म हवाओं के चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर है.