उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, 12वीं में 81.15 प्रतिशत और 10वीं में 90.11 प्रतिशत विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण, CM योगी ने विद्यार्थियों को दी बधाई

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, 12वीं में 81.15 प्रतिशत और 10वीं में 90.11 प्रतिशत विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण, CM योगी ने विद्यार्थियों को दी बधाई

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किए गए. 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित किए गए. 12 वीं में 81.15 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. वहीं 10वीं में 90.11 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. 10वीं में जालौन के यश प्रताप ने टॉप किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विद्यार्थियों को बधाई दी.

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित:
-10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित
-12वीं में 81.15 प्रतिशत विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण
-वहीं 10वीं में 90.11 प्रतिशत विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण
-10वीं में जालौन के यश प्रताप ने किया टॉप
-CM योगी ने विद्यार्थियों को दी बधाई

यूपी के लाखों छात्र-छात्राओं के बोर्ड रिजल्ट 2025 का इंतजार आज खत्म हो चुका है. यूपी बोर्ड यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आज, 25 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी किया है. इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा में 54 लाख स्टूडेंट पास हुए हैं. इस वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में यश प्रताप सिंह ने किया टॉप किया है. 

यूपीएमएसपी द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट आज एक साथ जारी किया गया है. जारी होने के बाद स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और upmsp.edu.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकेंगे.