देहरादून: चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर है. 30 अप्रैल से उत्तराखंड की चारधाम की यात्रा शुरू होने जा रही है. केदारनाथ धाम के लिए मंगलवार को हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा शुरू हुई. लेकिन महज 5 मिनट में ही 35 हजार टिकट बुक हुए. पहली बार एक दिन में हेली सेवा के लिए इतने टिकट बुक हुए.
पहली बार राज्य सरकार ने इसके लिए IRCTC को जिम्मेदारी दी है है. यात्रा के लिए 20 मार्च से अब तक 13.53 लाख यात्रियों के ऑनलाइन पंजीकरण हो चुके है.
वाहनों के बनेंगे ग्रीन कार्ड:
यात्रा के लिए 11 अप्रैल से कॉमर्शियल वाहनों के ग्रीन कार्ड बनेंगे. चारधाम यात्रा पर जाने वाले कॉमर्शियल वाहन संचालक ग्रीन कार्ड बना सकते हैं. 11 अप्रैल से ग्रीन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लोकल वाहनों का ग्रीन कार्ड 30 नवंबर तक के लिए मान्य होगा. जबकि बाहरी राज्यों के वाहनों का ग्रीन कार्ड 15 दिन के लिए मान्य होगा. ग्रीन कार्ड सभी जिलों के RTO और दफ्तरों से जारी होंगे.