काशी विश्वनाथ में आज से 27 फरवरी तक VIP दर्शन की सुविधा बंद, श्रद्धालुओं की भीड़ की आशंका के चलते अधिकारियों ने लिया फैसला

काशी विश्वनाथ में आज से 27 फरवरी तक VIP दर्शन की सुविधा बंद, श्रद्धालुओं की भीड़ की आशंका के चलते अधिकारियों ने लिया फैसला

नई दिल्ली : काशी विश्वनाथ में आज से 27 फरवरी तक VIP दर्शन की सुविधा बंद कर दी गई है. महाशिवरात्रि के दिन काशी विश्वनाथ मंदिर के कपाट बंद नहीं होंगे. श्रद्धालुओं की भीड़ की आशंका के चलते अधिकारियों ने फैसला लिया है. 

काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने कहा कि महाकुंभ से लौटने के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में जबरदस्त वृद्धि हुई है. महाशिवरात्रि के कारण देश भर से तीर्थयात्रियों के साथ-साथ नागा साधुओं सहित विभिन्न अखाड़ों के संतों, महंतों के भी बड़ी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है. 
जुलूस के चलते मंदिर के गेट नंबर 4 से आम लोगों का प्रवेश अस्थायी रूप से बंद किए गए हैं.  

गर्मी, उमस भरे मौसम, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्ग आगंतुकों का ध्यान रखा गया है. बीते साल महाशिवरात्रि पर 12 लाख श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ के दर्शन किए थे.भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर के चारों गेटों पर कतारों की संख्या बढ़ाई गई है. सुविधा के लिए अखाड़ों और नागा साधुओं के लिए विशेष समय निर्धारित किया गया है. 

 

मंदिर परिसर में पेयजल स्टेशन,ORS,ग्लूकोज की आपूर्ति,छायादार प्रतीक्षा क्षेत्र, चिकित्सा सुविधाएं, एंबुलेंस सहित कई व्यवस्थाएं भी मंदिर प्रशासन द्वारा की गई है. गोदौलिया से मैदागिन चौराहे तक के क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है.