तखतगढ़ : एक पखवाड़े में 232 कृषकों ने 36432 क्विंटल गेहूं का रजिस्ट्रेशन करवाया है. FCI केंद्र पर किसान गेहूं की ट्रॉलियों लेकर पहुंच रहे हैं. FCI अजमेर प्रबंधक राकेश कुमार के निर्देश पर किसानों के खातों में तुरंत भुगतान करवा रहे हैं.
किसान को प्रति क्विंटल 2425 रुपए है, जिस पर 150 रूपये राज्य सरकार बोनस दे रही है. अब तक 36 लाख 23 हजार 25 रुपयों का खातों में भुगतान किया जा चुका है. तखतगढ़ के 10 से 15 किलोमीटर की परिधि में आने वाले किसानों में बेहद उत्साह है.