जयपुरः 16वीं राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. प्रश्नकाल के साथ सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी. जहां 16 साल बाद सरकार आज फिर नया धर्मांतरण कानून पेश करेगी. राज.विधि विरुद्ध धर्म-संपरिवर्तन प्रतिषोध विधेयक-2025 पेश होगा.इससे पहले वसुंधरा सरकार सदन में ऐसा ही बिल लेकर आई थी.
लव जिहाद पर विवाह निरस्त होगा, धर्मांतरण पर 10साल तक सजा होगी. आज गृह, परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग की अधिसूचनाएं पेश होगी. राजस्थान रोडवेज पर CAG की रिपोर्ट सदन में पेश होगी. वहीं राज्यपाल के अभिभाषण पर आज से वाद-विवाद शुरू होगा. सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक अभिभाषण पर अपने विचार रखेंगे. 19 फरवरी को सदन में प्रदेश का वर्ष 2025-26 का बजट पेश होगा. बतौर वित्त मंत्री दीया कुमारी सदन में राज्य का बजट पेश करेगी.
16वीं राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र
— First India News (@1stIndiaNews) February 3, 2025
प्रश्नकाल के साथ सुबह 11 बजे शुरू होगी सदन की कार्यवाही, 16 साल बाद सरकार आज फिर पेश करेगी नया धर्मांतरण कानून...#RajasthanWithFirstIndia #RajasthanVidhanSabha @RajGovOfficial @RajAssembly @KumariDiya @BagadeHaribhau pic.twitter.com/QwUOM4bPxW