झालाना के फौना से एक प्रजाति गायब होने के कगार पर ! हनुमान लंगूरों की संख्या हुई कम

झालाना के फौना से एक प्रजाति गायब होने के कगार पर ! हनुमान लंगूरों की संख्या हुई कम

जयपुर : झालाना के फौना से एक प्रजाति गायब होने के कगार पर है. झालाना में अब हनुमान लंगूर बहुत कम नजर आने लगे हैं. 1 वर्ष पहले तक हनुमान लंगूर की संख्या करीब 400-500 थी अब बमुश्किल 10-15 ही रह गई है. 

खराब प्रे बेस, संक्रमित खाद्य सामग्री और दर्दनाक बीमारी इसका कारण बनी है. पिछले वर्ष अज्ञात बीमारी फैलने से भी कई लंगूरों की मौत हुई थी. फिर 65 लंगूरों को रेस्क्यू कर इलाज किया गया था. इसके बाद झालाना में प्रबंधन पर प्रयोग का दौर शुरू हो गया.

अधिकारी व कार्मिक बदलते गए और वन्यजीव प्रबंधन गड़बड़ा गया. एक वर्ष में ही 400 से ज्यादा लंगूर बीमारी से काल कवलित हुए. इससे झालाना का प्रे बेस भी कमजोर हुआ और फौना भी प्रभावित हुआ. 

अब झालाना में रूट नंबर 2 पर  मंकी प्वाइंट तो हैं लेकिन मंकी नहीं हैं. अगर जल्द ही व्यवस्था सुधरी नहीं तो झालाना से पूरी तरह हनुमान लंगूर विलुप्त हो जाएंगे.