अक्षय कुमार पहुंचे पाली, देर रात तक फायर कैंप में भाग लेने का है कार्यक्रम

अक्षय कुमार पहुंचे पाली, देर रात तक फायर कैंप में भाग लेने का है कार्यक्रम

जयपुर: अभिनेता अक्षय कुमार पाली के जवाई बांध स्थित होटल सुजान पहुंचे हैं. धर्मपत्नी एवं बच्चे भी अक्षय कुमार के साथ हैं. होटल सुजान में अक्षय कुमार की यात्रा को लेकर विशेष बंदोबस्त किए गए हैं.

आज देर रात तक फायर कैंप में भाग लेने का कार्यक्रम है. अक्षय कुमार परिवार के साथ लेपर्ड सफारी और लोकगीतों का भी आनंद लेंगे.