आखिर अन्नामलाई ने दिया इस्तीफा, अगले साल चुनाव से पहले तमिलनाडु में हलचल तेज

आखिर अन्नामलाई ने दिया इस्तीफा, अगले साल चुनाव से पहले तमिलनाडु में हलचल तेज

नई दिल्लीः आखिर अन्नामलाई ने इस्तीफा दे दिया. आज तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. ऐसे में अगले साल चुनाव से पहले तमिलनाडु में हलचल तेज हो गई है. 2023 में AIADMK और BJP के बीच अन्नामलाई दरार की बड़ी वजह थे. हालांकि अभी दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की बातचीत जारी है.

बीते दिनों पलानीस्वामी और अमित शाह की मुलाकात हुई थी. ऐसे में अन्नामलाई के पद छोड़ ने की अटकलें लगाई थी जा रही थी. हालांकि तमिलनाडु में बीजेपी संगठन के चुनाव हो चुके है. ऐसे में जल्द तमिलनाडु भाजपा को नया अध्यक्ष मिल सकता है. पूर्व IPS अधिकारी और आक्रामक अन्नामलाई ने 2020 में भाजपा ज्वॉइन की थी.