जयपुरः राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही हो गई है. कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने नारेबाजी की. कार्यवाही के बीच विपक्ष के विधायक वेल में नारेबाजी कर रहे है. इसी बीच देवनानी ने निलंबित विधायकों को सदन से बाहर जाने की बात कही.
बहरोड़ विधायक डॉ.जसवंत यादव ने सवाल पूछा कि जापानी जोन, कोरिया जोन में स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा क्या ? क्या ऐसा रास्ता निकालेंगे ? जिसपर मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जवाब देते हुए कहा कि राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना में लोकल लोगों को रोजगार मिले उसके लिए विशेष कदम उठाए है. यदि किसी भी औद्योगिक यूनिट के अंदर कोई लोकल यूथ को नौकरी दी जाती है तो सरकार राहत देती है.