भरतपुर के कुम्हेर में सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से दो भाइयों की मौत

भरतपुर के कुम्हेर में सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से दो भाइयों की मौत

भरतपुरः भरतपुर के कुम्हेर में सड़क हादसा हुआ है. जहां हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई. बाबूला होम्स कैनाल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई. बैलारा निवासी हर्ष और बॉबी पुत्र पप्पू जाति जाट खेत पर रखवाली करने जा रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हो गया. जहां से अस्पताल ले जाने पर चिकित्कों ने मृत घोषित किया. 

इसी दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई. मामले की सूचना पर CHC में परिजन और ग्रामीणों के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव मोर्चरी में रखवाया है. मिली जानकारी के मुताबिक हर्ष कक्षा 12वीं और बॉबी कक्षा 10वीं में पढ़ता था.