IPL से पहले ऑनलाइन सट्टेबाजी पर बड़ा एक्शन, DGGI ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजों पर कसा शिकंजा 

IPL से पहले ऑनलाइन सट्टेबाजी पर बड़ा एक्शन, DGGI ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजों पर कसा शिकंजा 

नई दिल्ली: IPL से पहले ऑनलाइन सट्टेबाजी पर बड़ा एक्शन लिया गया. DGGI ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजों पर शिकंजा कसा है. ऑनलाइन सट्टेबाजी में शामिल 700 कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू हो गई है. इन कंपनियों पर लाखों रुपए की जीएसटी चोरी का आरोप है.

DGGI ने आईटी मंत्रालय के साथ मिलकर कार्रवाई शुरू की. आईटी एक्ट 2000 के तहत 357 वेबसाइटों को ब्लॉक किया. साथ ही 2000 बैंक खातों को भी DGGI ने सील करवाया. 

IPL से पहले ऑनलाइन सट्टेबाजी पर बड़ा एक्शन:
-DGGI ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजों पर कसा शिकंजा 
-ऑनलाइन सट्टेबाजी में शामिल 700 कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू 
-इन कंपनियों पर लाखों रुपए की जीएसटी चोरी का आरोप 
-DGGI ने आईटी मंत्रालय के साथ मिलकर शुरू की कार्रवाई 
-आईटी एक्ट 2000 के तहत 357 वेबसाइटों को किया ब्लॉक 
-साथ ही 2000 बैंक खातों को भी DGGI ने करवाया सील