लखनऊ: मार्च महीने के खत्म होने में अब एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है और ऐसे में गर्मी अपना प्रचंड़ रूप दिखाने लगी है. बढ़ते तापमान के साथ ही लोगों की पसीने छुटने लगे है. यूपी के 14 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. प्रयागराज, झांसी, हमीरपुर में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है.
वाराणसी, बांदा, कौशांबी में भी हीटवेव का खतरा मंडरा रहा है. फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर में अलर्ट जारी किया गया है. चंदौली और प्रतापगढ़ में भी लू का कहर बरकरार है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को धूप में बाहर न निकलने की सलाह दी है.