VIDEO: कांग्रेस अब करेगी जय हिंद सभाओं का आयोजन, सेना के सम्मान में 15 राज्यों में होगी सभाएं, देखिए ये खास रिपोर्ट

VIDEO: कांग्रेस अब करेगी जय हिंद सभाओं का आयोजन, सेना के सम्मान में 15 राज्यों में होगी सभाएं, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: सेना के सम्मान में कांग्रेस अब देशभर में जय हिंद सभाओं का आयोजन करेगी. 20 से 30 मई के बीच 15 राज्यों में ये सभाएं होगी. राजस्थान में एकमात्र सरहदी जिले बाड़मेर में सभा रखी गई है. इन सभाओं  में रिटायर्ड आर्मी अफसर,कांग्रेस नेता और पब्लिक भी मौजूद रहेगी. सभा के जरिए कांग्रेस सीजफायर के फैसले में अमेरिका का दखल औऱ भारत सरकार की चुप्पी जैसे मुद्दे भी उठाएगी. 

सीजफायर के चलते भारत और पाकिस्तान में टकराव पर ब्रेक लग चुके है. लेकिन अब इसको लेकर सियासी जंग तेज हो चुकी है. एक तरफ भाजपा जहां देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाल रही है तो वहीं कांग्रेस ने अब सशस्त्र बलों के सम्मान में जय हिंद सभाएं आयोजित करने का फैसला लिया है. हालांकि दोनों मुल्कों में जब टकराव जारी था तब भी कांग्रेस ने जय हिंद यात्राएं देशभर में निकाली थी. संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने बाकायदा सभाओं को लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

-सेना के सम्मान में कांग्रेस करेगी जय हिंद सभाएं
-20 मई से 30 मई के बीच होगी देशभर में सभाएं
-10 दिन में 15 राज्यों में कांग्रेस की होगी सभाएं
-दिल्ली,बाड़मेर,शिमला,हल्द्वानी,पटना,जबलपुर,पुणे,गोवा
-बेंगलुरु,कोच्चि, गुवाहाटी,कोलकाता,हैदराबाद,भुवनेश्वर और पठानकोट में होगी सभाएं
-राजस्थान में एकमात्र सभा होगी सिर्फ बाड़मेर में
-कांग्रेस ने सभाओं में बुलाया पूर्व सैनिकों औऱ अफसरों को भी
-सभाओं में कांग्रेस उठाएगी कईं मुद्दे
-सीजफायर के तरीके,अमेरिका के दखल औऱ सरकार की चुप्पी जैसे मुद्दे उठाएगी कांग्रेस

दरअसल इन सभाओं के जरिए कांग्रेस थिंक टैंक की रणनीति बीजेपी सरकार को एक्सपोज करने की है. कांग्रेस रणनीतिकारों को लगता है कि माहौल सरकार के खिलाफ है. लिहाजा सभाओं के जरिए सुरक्षा में चूक, सीजफायर के फैसले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की बयानबाजी औऱ उस पर सरकार की खामोशी जैसे मसलों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी. कुछ सभाओं में राहुल गांधी औऱ कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे भी हिस्सा ले सकते हैं.

वहीं राजस्थान में होने वाली जय हिंद सभा की बात करें तो इसके लिए एक रणनीति के तहत बाड़मेर को  चुना गया है. क्योंकि बाड़मेर जिले की सीमाएं पाकिस्तान से लगती है. जल्द ही आधिकारिक रूप से राजस्थान कांग्रेस बाड़मेर सभा की तारीख का ऐलान करेगी. लेकिुन कुल मिलाकर कह सकते है दोनों ही दल अपने अपने मुद्दों को लेकर अब यात्रा और सभाओं के जरिए आमने-सामने हो चुके हैं.