पहलगाम के बदले में भारत का ऑपरेशन सिंदूर; रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- पीएम मोदी के मार्गदर्शन में सेना ने भारत का मस्तक ऊंचा किया

पहलगाम के बदले में भारत का ऑपरेशन सिंदूर; रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- पीएम मोदी के मार्गदर्शन में सेना ने भारत का मस्तक ऊंचा किया

नई दिल्ली: पहलगाम के बदले में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में सेना ने भारत का मस्तक ऊंचा किया है. हमारी सेना ने एक नया इतिहास रचा है. 

हमने जो लक्ष्य तय किए उन्हे सटिकता से हासिल किया है. कोई भी नागरिक ठिकाना प्रभावित नहीं हुआ है. हमने संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की है. सेना ने हनुमान जी की तरह हमला किया है. सिर्फ उनको मारा जिन्होंने मासूमों को मारा था. 

 

भारतीय सशस्त्र बलों ने अपनी वीरता और बहादुरी का परिचय दिया और एक नया इतिहास रच दिया. राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि मैं पूरे देश की ओर से जवानों और अधिकारियों को बधाई देता हूं. मैं सशस्त्र बलों का समर्थन करने के लिए पीएम मोदी को भी बधाई देता हूं.