नई दिल्ली : पहलगाम आतंकी हमले के बाद से एजेंसी अलर्ट पर हैं. अब लॉन्ग टर्म वीजा पर आये पाकिस्तान के नागरिकों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है. पाकिस्तानी महिलाएं शादी के बाद यूपी में निवास कर रहीं हैं. केंद्र सरकार से निर्देश मिलने के बाद उन्हें भी वापस भेजा जा सकता है.
अवैध रूप से आये पाकिस्तानी नागरिकों का आंकड़ा जुटाया जा रहा है. गोपनीय रिपोर्ट भी तैयार हो रही हैं. लॉन्ग टर्म वीजा पर सबसे ज्यादा बुलंदशहर में पाकिस्तानी नागरिकों के होने की सूचना है. वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, आजमगढ़ व भदोही में पाकिस्तानी नागरिक होने की सूचना है.
पहलगाम हमले में NIA की जांच तेज :
वहीं पहलगाम हमले में NIA की जांच तेज हो गई है. NIA ने जिपलाइन मालिक को पूछताछ के लिए बुला लिया. कल जिपलाइन ऑपरेटर से NIA ने पूछताछ की थी.
पहलगाम हमले के बाद J&K टूरिज्म में गिरावट:
पहलगाम हमले के बाद J&K टूरिज्म में गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली-श्रीनगर उड़ान में खाली सीटें नजर आईं. 48 पर्यटन स्थलों को एहतियान बंद किया गया है. संवेदनशील इलाकों को बंद किया गया है.