पहलगाम हमले के चलते अशोक गहलोत 3 मई को नहीं मनाएंगे बर्थडे, कहा-हमले ने हम सभी को अंदर तक व्यथित कर दिया

पहलगाम हमले के चलते अशोक गहलोत 3 मई को नहीं मनाएंगे बर्थडे, कहा-हमले ने हम सभी को अंदर तक व्यथित कर दिया

जयपुर: पहलगाम हमले के चलते पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 3 मई को बर्थडे नहीं मनाएंगे.  अशोक गहलोत ने कहा कि हमले ने हम सभी को अंदर तक व्यथित कर दिया. अभी तक उन परिवारों की मनोस्थिति सोचकर मन सिहर उठता है. जिनके परिजनों को उनके सामने मार दिया गया.

इसलिए मैंने 3 मई को अपना जन्मदिन न मनाने का फैसला किया. अशोक गहलोत ने कहा कि मेरी सभी प्रशंसकों एवं कार्यकर्ताओं से अपील है कि इस दिवस पर अगर आपने कोई कार्यक्रम प्रस्तावित किया, तो मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए इन्हें रक्तदान शिविर तक ही सीमित रखें. इसके अलावा किसी तरह का जश्न न मनाएं. यह उन सभी दिवंगत आत्माओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि होगी. इस दुख की घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ हैं.

पहलगाम हमले के चलते अशोक गहलोत 3 मई को नहीं मनाएंगे बर्थडे:
-कहा-हमले ने हम सभी को अंदर तक व्यथित कर दिया
-अभी तक उन परिवारों की मनोस्थिति सोचकर मन सिहर उठता है
-जिनके परिजनों को उनके सामने मार दिया गया
-इसलिए मैंने 3 मई को अपना जन्मदिन न मनाने का फैसला किया
-मेरी सभी प्रशंसकों एवं कार्यकर्ताओं से अपील
-इस दिवस पर अगर आपने कोई कार्यक्रम प्रस्तावित किया
-तो मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए इन्हें रक्तदान शिविर तक ही सीमित रखें
-इसके अलावा किसी तरह का जश्न न मनाएं
-यह उन सभी दिवंगत आत्माओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि होगी