'संविधान बचाओ' रैली में बोले अशोक गहलोत, संविधान की उड़ाई जा रही है धज्जियां, आज देश की सबसे बड़ी जरूरत कांग्रेस का मजबूत होना

'संविधान बचाओ' रैली में बोले अशोक गहलोत, संविधान की उड़ाई जा रही है धज्जियां, आज देश की सबसे बड़ी जरूरत कांग्रेस का मजबूत होना

जयपुर: 'संविधान बचाओ' रैली में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि आज संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है. आज देश की सबसे बड़ी जरूरत कांग्रेस का मजबूत होना है. सभी एजेंसियां दबाव में काम कर रही हैं. चुनाव आयोग दबाव में काम कर रहा, ऐसे में कैसे निष्पक्ष चुनाव होंगे. देश के सामने चुनौतियां, देश को मजबूत करने के लिए कांग्रेस की मजबूती जरूरी है.

संविधान बचाने का मुद्दा पूरे देश का है:
'संविधान बचाओ' रैली में महासचिव सचिन पायलट ने अपने भाषण में कहा कि संविधान बचाने का मुद्दा पूरे देश का है. कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को उठाने की जिम्मेदारी उठाई है. लगातार संविधान पर प्रहार हो रहा है. संविधान के प्रावधानों को लगातार खोखला किया जा रहा है. चुनाव आयोग आज बिल्कुल निष्पक्ष नहीं रहा. संगठन मजबूती के तहत राजस्थान में अच्छा काम हुआ. पहलगाम हमला देश पर प्रहार है. यह कोई जाति या धर्म की लड़ाई नहीं है.सरकार को पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना होगा. पूरा देश, कांग्रेस और विपक्ष केंद्र के साथ खड़ा है. जयपुर में एक विधायक ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. राजस्थान में अगले चुनाव में कांग्रेस की सरकार जरूर बनेगी.

सत्ता में बैठे लोग आज कर रहे हैं संविधान को खत्म: 
संविधान बचाओ रैली में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में संविधान लागू हुआ तब सबको समानता का अधिकार दिया, लेकिन सत्ता में बैठे लोग आज संविधान को खत्म कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता के काला झंडा दिखाने पर पूरे परिवार को प्रताड़ित करते हैं. हमने ED को कहा था महेश जोशी को अरेस्ट मत करो उनकी पत्नी बीमार हैं. आज जोशी की पत्नी का निधन हो गया. ऐसी हरकतों से ये संविधान कमजोर कर रहे हैं.

आज राजस्थान के हालात बेहद खराब हो गए:
'संविधान बचाओ' रैली में महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज राजस्थान के हालात बेहद खराब हो गए. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा. लोगों की आवाज दबाई जा रही है. पहलगाम हमले को लेकर लोग बेहद आक्रोशित हैं. सरकार को इस घटना के बारे में बताना होगा, वो कैसे घटी. सरकार को देश की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है.