उत्तर प्रदेश: मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी भगोड़ा घोषित, जालसाजी कर अतिक्रमण मामले में भगोड़ा घोषित 

उत्तर प्रदेश:  मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी भगोड़ा घोषित, जालसाजी कर अतिक्रमण मामले में भगोड़ा घोषित 

उत्तर प्रदेश: मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी को भगोड़ा घोषित किया गया. जालसाजी कर अतिक्रमण मामले में भगोड़ा घोषित किया. अफशां अंसारी लंबे समय से कोर्ट में पेश नहीं हो रही है. कोर्ट ने अफशां अंसारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया. पुलिस ने अफशां अंसारी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफशा अपने पति मुख्तार अंसारी की मौत के वक्त भी सामने नहीं आई थीं. मऊ सीट से 5 बार के विधायक रहे मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में बंद रहने के दौरान 28 मार्च, 2024 को हार्ट अटैक आया था. 

उन्हें उपचार के लिए बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मुख्तार को मृत घोषित कर दिया. अफशां और मुख्तार के बड़े बेटे अब्बास अंसारी फिलहाल मऊ सीट से विधायक हैं. अब यूपी पुलिस ने अफशा को गाजीपुर का शीर्ष इनामी अपराधी और भगोड़ा घोषित किया है.