जम्मू कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र, उमर अब्दुल्ला बोले- मुझे नहीं पता कि मृतकों के परिवारों से कैसे माफी मांगू

जम्मू कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र, उमर अब्दुल्ला बोले- मुझे नहीं पता कि मृतकों के परिवारों से कैसे माफी मांगू

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र जारी है. सदन में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की गई. विधानसभा में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला देश पर हमला है. आतंकी हमले में लोगों ने अपनों को खोया है.

पीड़ित परिवारों के साथ हमारी हमदर्दी है. 21 साल बाद इतना बड़ा हमला हुआ. बैसरन हमले के बाद हमलों का खतरा बढ़ा है. माफी के लिए मेरे पास शब्द नहीं. मेजबान के तौर पर हम हिफाजत नहीं कर पाए. आतंक के लिए पहली बार लोग एकजुट हुए. कोई ऐसी जगह नहीं जहां हमले का विरोध नहीं हुआ.

 

हर गांव में हमले का विरोध हुआ. इस हमले ने हमें अंदर से खोखला किया. आतंक के खात्मे की शुरुआत हो गई है. इस घटना ने पूरे देश को प्रभावित किया है। हमने पहले भी ऐसे कई हमले देखे हैं. बैसरन में 21 साल बाद इतने बड़े पैमाने पर हमला किया गया है. मुझे नहीं पता था कि मृतकों के परिवारों से कैसे माफ़ी मांगू. मेजबान होने के नाते, यह कहना सुरक्षित था कि पर्यटक ऐसा कर सकते हैं। ऐसा करें, मेरे पास माफ़ी मांगने के लिए शब्द नहीं हैं.