जयपुर में परकोटे में हुए विवाद पर बोले अशोक गहलोत, कहा- राजनीतिक उद्देश्यों से कुछ लोग यहां की शांति को भंग करना चाहते हैं

जयपुर में परकोटे में हुए विवाद पर बोले अशोक गहलोत, कहा- राजनीतिक उद्देश्यों से कुछ लोग यहां की शांति को भंग करना चाहते हैं

जयपुर: जयपुर में परकोटे में हुए विवाद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीते दो दिन से भाजपा के विधायक एवं अन्य लोगों द्वारा जयपुर का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. 

जयपुर हमेशा से सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करने वाला शहर रहा है पर राजनीतिक उद्देश्यों से कुछ लोग यहां की शांति को भंग करना चाहते हैं. जयपुर पुलिस ने शांति स्थापित करने का अच्छा प्रयास किया है परन्तु ऐसा लगता है राज्य सरकार के दबाव में वह भी उपद्रवी तत्वों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है. 

मेरी जयपुर के आमजन से अपील है कि ऐसे प्रयास कर रहे लोगों से सावधान रहें एवं शहर की शांति कायम रखें. जयपुर पुलिस भी बिना किसी दबाव में आए इन शरारती तत्वों पर कार्रवाई करे.