नई दिल्ली: मौसम विभाग ने प्रदेश के 46 जिलों में चेतावनी जारी की है. पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा. पश्चिमी यूपी के 7 जिलों में वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया. अमरोहा, बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद पीलीभीत, रामपुर, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया.
हिमाचल में आज फिर भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की. प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं और तूफान चलने की भी चेतावनी जारी की. कांगड़ा, कुल्लू, चंबा में बारिश ओलावृष्टि और तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया. प्रदेश भर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया. लाहौल-स्पीति मंडी, शिमला, किन्नौर और सिरमौर में मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान जताया.