लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज फिर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. 2 दिनों से उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश का सिलसिला जारी है. आज भी कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम के बदले मिजाज से तापमान में गिरावट आई. लेकिन मौसम के बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ाई. गेहूं की कटाई के काम के चलते किसान चिंतित हुआ.
वहीं, दिल्ली में मौसम विभाग का अलर्ट जारी किया गया. आज बारिश की संभावना जताई गई. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. दिल्ली में शुक्रवार शाम आंधी और बारिश की वजह से लोगों गर्मी से राहत मिली है.