महाकुम्भ में उत्कृष्ट कार्य के लिए यूपी अग्निशमन विभाग को मिला सम्मान, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने अपने आवास पर यूपी के अग्निशमन अधिकारियों को किया सम्मानित

महाकुम्भ में उत्कृष्ट कार्य के लिए यूपी अग्निशमन विभाग को मिला सम्मान, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने अपने आवास पर यूपी के अग्निशमन अधिकारियों को किया सम्मानित

प्रयागराज: गोवा के सीएम ने महाकुम्भ में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए योगी सरकार और विभागीय अधिकारियों की सराहना की. अग्निशमन विभाग की एडीजी, डिप्टी डायरेक्टर, नोडल सीएफओ महा कुम्भ-2025 और कमिश्नरेट मुख्य अधिकारी डॉ राजीव कुमार पांडेय को सम्मान मिला है.

महाकुम्भ अधिकारियों ने अपनी मेहनत के बल पर गंभीर से गंभीर अग्नि दुर्घटनाओं पर तत्काल काबू पाया. सीएम योगी के सुरक्षित महाकुम्भ के संकल्प को साकार करने में यूपी फायर एवं इमरजेंसी सर्विसेज ने निभाई थी. महत्वपूर्ण भूमिका, कुंभ मेला के 45 दिनों में कुल 185 अग्निकांड हुआ जिसमें सबसे बड़ा अग्निकांड 19.01.2025 को गीता प्रेस परिसर सेक्टर 19 महाकुंभ मेला के टेंटो में भयंकर अग्निकांड हुआ.

जिसमें अमन शर्मा उपनिदेशक महाकुंभ मेला और प्रमोद शर्मा सीएफओ महाकुंभ राजीव कुमार पाण्डेय सीएफओ कमिश्नरेट प्रयागराज, रमेश कुमार तिवारी सीएफओ महाकुंभ मेला अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के अथक प्रयास से 30 मिनट में 45 फायर टेंडर की मदद से अथक परिश्रम, हिम्मत, और साहस से अग्निशमन कार्य करते हुए 200 श्रद्धालुओं को सकुशल बचाया गया.

DISCLAIMER: The above press release has been provided by the agency. First India will not be responsible in any way for the content of the same. The story has come from an agency and has not been edited by the First India Staff.