प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वाराणसी दौरा, काशी को मिली 3884 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात, 44 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वाराणसी दौरा, काशी को मिली 3884 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात, 44 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 3884.18 करोड़ रुपए की 44 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन कहा कि काशी मेरी और मैं काशी का हूं. काशी के प्रेम का कर्जदार हूं. काशी में हर जगह विकास हो रहा है. पिछले 10 सालों में वाराणसी ने विकास की एक नई गति पकड़ी है. काशी पुरातन ही नहीं, प्रगतिशील भी है. काशी ने विरासत के साथ आधुनिक समय को साधा. काशी पूर्वांचल के विकास रथ को खींच रही.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल हनुमान जन्मोत्सव का पावन दिन है. आज मुझे संकट मोचन महाराज की काशी में आपके दर्शन का सौभाग्य मिला है. हनुमान जन्मोत्सव से पहले काशी की जनता विकास का उत्सव मनाने इकट्ठा हुई है. पिछले 10 सालों में बनारस के विकास ने एक नई गति पकड़ी है. काशी ने आधुनिक समय को साधा है, विरासत को संजोया है और भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में मजबूत कदम रखे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज सामाजिक चेतना के प्रतीक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती भी है.

महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले जी ने जीवन भर नारी शक्ति के हित, उनके आत्मविश्वास और समाज कल्याण के लिए काम किया है. आज हम उनके विचारों को उनके संकल्पों को नारी सशक्तिकरण के उनके आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं और नई ऊर्जा दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले जी जैसे त्यागी, तपस्वी, महापुरुषों की प्रेरणा से ही देशसेवा का हमारा मंत्र रहा  है, सबका साथ-सबका विकास. हम देश के लिए उस विचार को लेकर चलते हैं, जिसका समर्पित भाव है, सबका साथ-सबका विकास. जो लोग सत्ता हथियाने के लिए दिन रात-खेल खेलते रहते हैं, उनका सिद्धांत है, परिवार का साथ-परिवार का विकास.इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहें.